¡Sorpréndeme!

Dhoni के संन्‍यास पर Coach Gary Kirsten ने कही बड़ी बात, बोले- धोनी को रिटायरमेंट | NN Sports

2020-05-30 19 Dailymotion

जब से T20 विश्‍व कप टालने की बात शुरू हुई है और क्रिकेट आस्‍ट्रेलिया ने विश्‍व कप आयोजित न करा पाने की बात कही है, तब से धोनी के भविष्‍य पर फिर से सवाल उठने शुरू हो गए हैं, ऐसे में धोनी के संन्‍यास को लेकर अफवाहें उड़नी शुरू हो गई हैं. पिछले कुछ दिन से टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी के संन्‍यास को लेकर फिर से खबरें सामने आने लगी हैं. हालांकि ये सब खबरें अफवाह ही साबित हुईं थीं. ट्विटर पर भी महेंद्र सिंह धोनी के संन्‍यास को लेकर ट्रेंड चला तो धोनी की पत्‍नी साक्षी सिंह धोनी को ट्वीट करना पड़ा कि ये सारी बातें अफवाह हैं, इसमें कोई सच्‍चाई नहीं है, लेकिन बाद में साक्षी धोनी ने अपना ये ट्वीट डिलीट भी कर दिया, ऐसा क्‍यों हुआ यह कहना मुश्‍किल है. #MSDhoni #MahendraSinghDhonin #Dhoniretirement